बंगलौर में “बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड” से सम्मानित कार्यकर्ता का हुआ भव्य सम्मान

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद, 8 जुलाई। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, संजय नगर सैक्टर 23 में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी एवं नंदग्राम मंडल भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें हाल ही में बंगलौर से “बेस्ट रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2025” से नवाजा गया था और साथ ही भाजपा संगठन में पुनः मंडल उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष वी. के. अग्रवाल, महेन्द्र पी शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मार्गदर्शक गजेन्द्र शर्मा, योगेश कौशिक, प्रेम कुमार राणा सहित समिति के अन्य सदस्यों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने उनका पुष्पगुच्छ और सम्मानचिह्न देकर अभिनंदन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए सम्मानित कार्यकर्ता ने कहा, “यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि उन सभी सच्चे सनातनी जनों का है जो समाज और संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। यदि समाज में प्रेम और निष्ठा का भाव बना रहे तो हम एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते हैं।”

पूरे कार्यक्रम में आध्यात्मिक वातावरण और भाईचारे की भावना देखने को मिली। मंदिर परिसर भक्ति गीतों और जयकारों से गुंजायमान रहा। आयोजकों ने इसे सनातन संस्कृति और सामाजिक समर्पण का प्रतीक बताया।

Leave a Comment