
मुरादनगर,(मनीष गोयल)। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा द्वारा बैंक का 118वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सपना बालोतिया ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रथम शाखा की स्थापना 20 जुलाई 1908 को महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा की गई थी। स्थापना के समय से ही बैंक ने लगातार प्रगति करते हुए न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। वर्तमान में बैंक की देशभर में 9,000 से अधिक शाखाएं तथा विदेशों में भी 172 शाखाएं संचालित हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि बैंक ग्राहकों को सर्वोत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। तीन प्रमुख ग्रामीण बैंक भी बैंक ऑफ बड़ौदा से संबद्ध हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में बैंक और अधिक पारदर्शिता, नवाचार एवं सेवा गुणवत्ता के साथ कार्य करता रहेगा, जिससे ग्राहकों को आधुनिक, त्वरित और सुलभ बैंकिंग अनुभव प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के दौरान सुशील गोयल द्वारा फोलियो चार्ज एवं इंस्पेक्शन चार्ज को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई। उन्होंने कहा कि अन्य बैंकों में ये शुल्क नहीं लिए जाते। इस पर शाखा प्रबंधक ने उनकी शिकायतों को संबंधित उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में राकेश मोहन गोयल, रामकिशन बंधु, बाबूराम यादव, डॉ. अनुज यादव, परवेज चौधरी, दक्ष कुमार, योगेश सिंघल, सुशील बंसल, राजकुमार गोयल, पंकज शर्मा, सुनील सिंघल, टोडरमल बंसल, रियाजउद्दीन, प्रगति सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा, रविन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम गुप्ता, नरेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।