गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा)। संत रविदास कालौनी, पुराना विजय नगर स्थित “इंदु शिशु विद्या सदन” संचालित “ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( रजि.)” का वार्षिकोत्सव सोमवार दिनांक 23-9 -2024 को उत्सव भवन में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ट्रस्ट व स्कूल के चेयरमैन मेघ राज अरोड़ा व कोषाध्यक्ष डॉ. एम. एल. त्रिपाठी को भामाशाह सम्मान से पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह के साथ पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता (दुर्गा वाशिंग पावडर) ,मुख्य अतिथि डॉक्टर आर.के. पोद्दार ,विशिष्ट अतिथि अरुण शर्मा (उद्यमी) व डॉ. जे.एल.रैना (शिक्षाविद), अतिथि डॉ. पी. के. खत्री ,डॉक्टर सुनील शर्मा ,सी.डी. गुप्ता, अशोक कुमार व सुधीर कुमार मित्तल का स्वागत स्मृति चिन्ह और पटका पहना कर किया गया। उसके पश्चात अतिथियों व ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत छोटे-छोटे बच्चों (खुशी,मयंक व प्रतिज्ञा) ने गणेश वंदना से की। उसके पश्चात सरस्वती वंदना (निशा, नैना ,आंचल, लक्ष्मी व रिया) की। ट्रस्ट और स्कूल का परिचय स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर राजकुमार आर्य ने दिया । स्वागत गीत अनम ,सलोनी, भारती और कीर्ति द्वारा प्रस्तुत किया गया। लक्ष्मी और प्राची ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रति एक नाटिका द्वारा अपने भाव प्रस्तुत किये । नर्सरी और केजी के बच्चों सृष्टि, सलोनी, पलक, सिया, प्राची, हनी, वंश, दीपक, निखिल, प्रिंस और सौम्या ने मंच पर योग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के स्वागत के पश्चात ट्रस्ट के पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश ढौडियाल, संरक्षक राजकुमार आर्य, श्याम बाबू, लखमी चंद गोयल, मुन्नीलाल बरनवाल,सतीश चंद्र गुप्ता, संतोष गोविल, मंत्री आमोद कपूर, उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी, शशिकांत नंदा, वित्तीय सलाहकार महेंद्र खंडेलवाल, सह मंत्री संजीव बरनवाल ,कार्यालय प्रमुख बी.डी. सागर ,कानूनी सलाहकार विनोद शर्मा, मिडिया प्रभारी सुशील शर्मा, सदस्य अजय चौहान और रतन प्रकाश को सम्मानित किया गया।स्कूल की प्रधानाचार्य और ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा को अतिथियों ने पटका और स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मातृशक्ति को भी सम्मानित किया। जिसमें स्कूल समीति की मंत्री सुधारानी, सदस्य द्रौपदी बरनवाल, सहमंत्री कंचन त्रिवेदी ,सुधा खंडेलवाल, पिंकी कपूर, कीर्ति, नंदा, शिवानी, मंजू सिंह व चन्द्रकान्ता गोयल तथा स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देेकर सम्मानित किया गया। शिक्षक राजेश सिंह व आयुष, उप-प्रधानाचार्या मंजू मल्होत्रा, हेमलता, गीता रानी, रिया सेठी व योग शिक्षिका और स्कूल समीति की उप-प्रबन्धक अर्चना शर्मा को सम्मानित किया गया। पर्यावरण के ऊपर एक लघु नाटिका गौरव ,लकी, मयंक, रिया, गुनगुन व लक्ष्मी ने प्रस्तुत की । बड़े बच्चों ने भारती, आंचल, लक्ष्मी, प्राची, गुनगुन, नैना, दीया ,आशीष, गौरव, लक्ष्मी, खुशी, निशा व पलक ने सूर्य नमस्कार के साथ मंच पर योग का प्रदर्शन किया। एक छोटी बच्ची सृष्टि ने झांसी की रानी लघु नाटिका प्रस्तुत की। अंकुश नरेंद्र मोदी बने। चक धूम धूम गाने पर नृत्य पेश किया अंशुल दीपक, आस्था, गरविक, खुशी, रितू, शिवम, निखिल, साक्षी विवेक ने। स्वच्छ भारत लघु नाटिका में अंकुश, प्रिंस, अनम, खुशी ,सलोनी और रिया ने भाग लिया। केसरी के लाल गाने पर प्रिंस, अंकुश ,मयंक और आशीष ने पेश किया। हवन करेंगे गाने पर अंशुल, प्रिंस ,दीपक ,आस्था, गर्वित, रितु ,शिवम ,निखिल और विवेक ने नृत्य प्रस्तुत किया ।जूबी जूबी गाने पर प्रियांशी ,वंश, सृष्टि मयंक, पलक, शिफा, मुस्कान, हिमांशु, सिया, दीपक, मानसी और विराट ने भाग लिया। देश भक्ति का गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा आशीष ने प्रस्तुत किया। शिव तांडव स्त्रोत पर प्राची ने तथा काली का नृत्य प्रतिज्ञा ने किया। कार्यक्रम में सतविंदर कौर, दीपेन्द्र कौर, पूनम सिंह भारद्वाज ,सुमन मुखी, विधि, धमीजा, शिखा व नितान्या अरोड़ा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉक्टर एम एल त्रिपाठी ने दिया और कल्याण मंत्र आमोद कपूर ने बुलवाया। उल्लेखनीय है यह कार्यक्रम सुबह 10-30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चला और उतने समय और उसके बाद भी उत्सव भवन के बाहर भंडारा भी आयोजित किया गया।