भारत के नवनिर्माण में कायस्थों की महत्वपूर्ण भूमिका – वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। कायस्थ समाज ने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह विविध क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। यह कहना है उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना का। वह लोहियानगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित कायस्थ महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है और यह शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व आर्थिक विकास में सहयोग मिलता है।
डॉ सक्सेना ने गा. चित्रांश महासभा द्वारा आयोजित कायस्थ महासम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कि कायस्थ समाज को आज राजनीति, शिक्षा, व्यापार, रोजगार आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, बिहार के विधान पार्षद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता संजय मयूख, अलीगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सक्सेना, भारत गौरव व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जितेन्द्र बच्चन ने भी अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक जागरूकता में कायस्थों की बड़ी भूमिका रही है। इस देश के कायस्थों ने हमेशा समाज और राष्ट्र को दिशा देने और शिक्षित करने का काम किया है। आज फिर हमें सबका साथ सबका सम्मान के लिए आगे आने की आवश्कता है।
कायस्थ महासम्मेलन में कई सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पार्षदों, समाजसेवियों, पत्रकारों और पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। अतिथि के तौर पर आवास विकास परिषद मेरठ मंडल के उप आवास आयुक्त अजय अम्बष्ट, गाजियाबाद के पूर्व महापौर आशु वर्मा, चित्रगुप्त पीठ वृन्दावन के महामण्डलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति, भाजपा महानगर गाजियाबाद अध्यक्ष संजीव शर्मा आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से भगवान चित्रगुप्त के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके बाद नृत्य शिक्षक सोनिका श्रीवास्तव, उनके द्वारा प्रशिक्षत बच्चे और दिल्ली से आईं सुरों की जादूगर ममता श्रीवास्तव व उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस बीच मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर संस्था ने उनका स्वागत-सम्मान किया। मुजफ्फरपुर बिहार के रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के एडवोकेट अनिल सक्सेना, मीरजापुर के विपिन श्रीवास्तव, जौनपुर के विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, गाजियाबाद के प्रतीक माथुर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन मुंबई मिस सुंदरी रही हेमा सक्सेना ने किया। उसके बाद संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने संभाला। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य कायस्थ समाज के लोगों को एकजुट करना है और यह प्रयास उनका आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर श्रीमती पंकज श्रीवास्वत, विजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना, प्रभात श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अमित किशोर, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, आशीष भटनागर, सुनील श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, राजीव कांत, नूपुर श्रीवास्तव, भारती वर्मा, रितु श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, निभा श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment