
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसके ही घर में बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। यह जीत भारतीय टेस्ट इतिहास में कई मायनों में ऐतिहासिक बन गई है।
भारतीय टीम द्वारा दिए गए 608 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अंतिम दिन 271 रन पर ढेर हो गई। यह इंग्लैंड की धरती पर रन के अंतर से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत दर्ज की थी।
बर्मिंघम में यह भारत की पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत ने इस मैदान पर आठ टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिनमें से सात में उसे हार का सामना करना पड़ा था और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन बारिश के चलते खेल की शुरुआत लगभग 90 मिनट की देरी से हुई। लंच तक इंग्लैंड ने तीन और विकेट गंवा दिए और दूसरे सत्र में शेष चार विकेट गिर गए।
भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल सीरीज में वापसी की उम्मीदें जगा दी हैं, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी है। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।