
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके द्वारा दाखिल की गई वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला 200 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है, जिसमें सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है।
जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने इस ठगी के पैसों से कई महंगे तोहफे और सुविधाएं प्राप्त की थीं। इस मामले में ईडी ने उन्हें आरोपी के रूप में चार्जशीट में नामित किया है। हालांकि, जैकलीन लगातार खुद को निर्दोष बताती आ रही हैं और कानूनी राहत की कोशिशों में लगी हुई हैं।
कोर्ट के फैसले के बाद अभिनेत्री की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। अब देखना होगा कि अगला कानूनी कदम जैकलीन की ओर से क्या उठाया जाता है।