
ग़ाज़ियाबाद। सावन मास के पावन अवसर पर ब्राह्मण समाज, राजनगर एक्सटेंशन द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों की सेवा हेतु जल, प्रसाद, फल वितरण व विश्राम आदि की उत्तम व्यवस्थाएं की गईं। यह आयोजन श्रद्धा और समाज सेवा की मिसाल बना।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यों से जुड़े श्री अश्वनी शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने सेवा कार्यों में सहभागिता निभाई और आयोजन की सराहना की। “ऐसे आयोजन समाज की एकजुटता और सेवा भाव को प्रोत्साहित करते हैं। ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है,”

अश्वनी शर्मा ने पीयूष मिश्रा, योगेंद्र शर्मा एवं चंद्रमोहन शर्मा सहित आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की।यह सेवा शिविर क्षेत्र में धार्मिक भावना और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया।