
रियो डी जेनेरियो/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने स्वयं हवाई अड्डे पर पहुंचकर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया या। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण मुलाकात भी हुई।
यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील की चौथी आधिकारिक यात्रा है और उनकी यह यात्रा वैश्विक मंच पर भारत की सक्रिय भूमिका को दर्शाती है। शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन, वैश्विक दक्षिण के हित, विकासशील देशों की आर्थिक मजबूती, और अंतरराष्ट्रीय शांति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार ब्रिक्स सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भाग नहीं ले रहे हैं। ऐसे में भारत, ब्राजील और अन्य सदस्य देशों की मौजूदगी में चर्चा और सहयोग के नए आयाम तय होने की संभावना है। ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों का यह समूह वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में संतुलन स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है।
भारत की ओर से इसमें पीएम मोदी की सक्रिय भागीदारी दुनिया भर में भारत की भूमिका को और सशक्त बना रही है।