गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में आयोजित 35वीं जनपदीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर, विकास क्षेत्र रजापुर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के नतीजे–
-एकांकी नाटक:विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी टीम में दीपिका पाल, राधिका, शिफा, अलीना, खुशी यादव, मोहिनी, खुशी शर्मा, और आफिया शामिल रहीं।
-600 मीटर दौड़:सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
-योग (बालक टीम): आरिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
-योग (बालिका टीम):अलीना, पूजा, और आफिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को राज्य और मंडल स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर उमाशंकर यादव, सुनीता रानी, राकेश प्रसाद, दीपक तायल, और वीरेंद्र सिंह त्यागी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
विद्यालय परिवार ने इन उपलब्धियों के लिए बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की।