मुरादनगर (मनीष गोयल)। हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से विगत दिनों डासना देवी मंदिर पर असामाजिक तत्वों की भीड़ द्वारा किये गये मंदिर पर हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्हाने बताया कि हमले के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी की गयी थी जिसपर योगी जी ने कहा कि मंदिरो पर हमले व संतो के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है।