गाजियाबाद। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई ) 2009 की धारा 12 ( 1) ( ग़) के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2025- 26 के लिए अलभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चो को कक्षा 1 एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा में दाखिलों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 दिसंबर यानी रविवार से प्रारम्भ हो रही है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि आरटीई के दाखिलों की प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी जिसका पहला चरण एक दिसंबर से शुरू होगा और अंतिम चरण के लिय अभिभावक एक मार्च से 19 मार्च तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे इस वर्ष आरटीई के दाखिलों की प्रक्रिया ठीक समय से प्रारंभ हो रही है जिससे बच्चो की पढ़ाई ठीक समय से शुरू हो सकेगी इसके लिए हम बेसिक शिक्षा विभाग का धन्यवाद करते हैं अभिभावकों की जानकारी के लिए बताना जरूरी है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने का
पहला चरण
1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक
फार्म सत्यापन
20 दिसंबर से 23 दिसंबर 24 तक
लाटरी की तिथि
24 दिसंबर 24
चयनित बच्चो की सूची जारी
27 दिसंबर 24
दूसरा चरण
1 जनवरी से 19 जनवरी तक
फार्म सत्यापन
20 जनवरी से 23 जनवरी 25 तक
लाटरी की तिथि
24 जनवरी 25
चयनित बच्चो की सूची जारी
27 जनवरी 25
तीसरा चरण
1 फरवरी से 19 फरवरी तक
फार्म सत्यापन
20 फरवरी से 23 फरवरी 25 तक
लाटरी की तिथि
24 फरवरी 25
चयनित बच्चो की सूची जारी
27 फरवरी 25
चौथा चरण
1 मार्च से 19 मार्च तक
फार्म सत्यापन
20 मार्च से 23 मार्च 25 तक
लाटरी की तिथि
24 मार्च 25
चयनित बच्चो की सूची जारी
27 मार्च 25
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन सभी अभिभावकों से निवेदन करती हैं कि अभिभावक ऑन लाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखे कि त्रुटि ना हो ।वार्ड और स्कूल का चयन ठीक प्रकार से करे साथ ही ध्यान रखे कि एक बच्चे का एक से ज्यादा फॉर्म न भरे जिससे की ज्यादा से ज्यादा बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार मिल सके हम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी निवेदन करते हैं कि अगर किसी बच्चे के फार्म में कोई त्रुटि हो जाती है तो उसे रिजेक्ट ना करे बल्कि उसके अभिभावक को फोन के माध्यम से सूचना देकर ठीक कराए। इस बार गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के भरकस प्रयास रहेंगे कि आरटीई के अंतर्गत शत प्रतिशत बच्चो के दाखिले सुनिश्चित कराए जा सके।