
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने विमान की तलाशी के दौरान करीब 1 करोड़ 95 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है। यह सोना विमान के टॉयलेट में चुपचाप छुपाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह एक इंटरनेशनल फ्लाइट के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद, जब विमान की सफाई हो रही थी, तभी टॉयलेट साफ करने वाले कर्मचारियों को सिंक के पास कुछ पैकेट चिपके हुए दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कस्टम विभाग को दी।
कस्टम अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और टेप से चिपके पैकेट को हटाकर देखा तो उसमें **चार सोने के बिस्किट** निकले, जिनका कुल वजन **3969 ग्राम** था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन बिस्किटों की कीमत लगभग 1.95 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सोना अंतरराष्ट्रीय तस्करों के नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जिसे एयरपोर्ट पर डिलीवर कर आगे भेजने की योजना थी।
फिलहाल कस्टम विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि यह सोना किसने छुपाया और इसका संबंध किन लोगों से है। एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी बढ़ा रही हैं।