नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले )दिल्ली प्रदेश के तत्वाधान में दिल्ली सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में राजघाट से परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की ।इस अवसर पर सैकड़ो आरपीआई कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा के माध्यम से जनता के अधिकारों की लड़ाई एवं दिल्ली की जनता को न्याय दिलाने का संकल्प लिया और जहां झुग्गी वही मकान दिए जाने की दिल्ली सरकार से मांग की। यात्रा अगले एक महीने लगातार दिल्ली प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले )की राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ो कार्यकर्ता राजघाट पर एकत्रित हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देकर परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के माध्यम से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ी को हटाने की बजाय सरकार को महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर जहां झुग्गी वहीं पक्का मकान देने का काम करना चाहिए और इसके लिए आरपीआई जोरदार आंदोलन करेगी ।उन्होंने कहा कि यमुना तटवर्ती क्षेत्र के किसान भाइयों के साथ साथ दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को पर चलने वाली आरपीआई अगले 30 दिन सभी विधानसभा क्षेत्र में जोरदार आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर आरपीआई नॉर्थ इंडिया की अध्यक्ष एवं प्रवक्ता मंजू छिब्बर जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष फ़करे आलम,अनिल कुमार ,महासचिव सुनील सत्यार्थी अनिल कुमार ,हर्ष , सहित आरपीआई के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।