
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों में सोमवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली है। आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है, जिससे तपती गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है।
गुरुग्राम में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि नोएडा और फरीदाबाद समेत अन्य इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हवा में नमी बढ़ने से मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। रविवार को हरियाणा के कई हिस्सों में भी बारिश हुई, जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई।
बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को जलभराव व ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार यह प्री-मानसून गतिविधियों का हिस्सा है और आगामी दिनों में बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग की सलाह:
लोगों को घर से निकलते समय मौसम की जानकारी लेकर चलने और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है।