गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा)। गत दिवस विधानसभा दिल्ली में गाजियाबाद निवासी सेठ मुकन्द लाल इन्टर कॉलेज की सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉक्टर निवेदिता शर्मा के भजन संग्रह “तुम आओ तो मोहन” का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुश्री अनीता मुकीम गोयल ,डॉक्टर अवधेश तिवारी ,डॉक्टर गीतिका चतुर्वेदी उपस्थित रहे। रूस,यूक्रेन, पोलैंड मलेशिया, नेपाल आदि विदेशी डेलीगेट्स के सामने अध्यक्ष महोदय के अनुरोध पर डॉक्टर निवेदिता शर्मा, डॉक्टर अवधेश तिवारी और डॉक्टर गीतका चतुर्वेदी ने काव्य पाठ भी किया।