फडणवीस ने ली तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद

Photo of author

By Pawan Sharma

मुंबई,पवन शर्मा। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर इतिहास रचते हुए देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में लाखों की भीड़ उमड़ी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। 
फिल्म और खेल जगत से भी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। सलमान खान, सचिन तेंदुलकर और अन्य सितारों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को और खास बना दिया। कार्यक्रम में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के हजारों कार्यकर्ता और सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी आमंत्रित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद फडणवीस को बधाई देते हुए कहा, “महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए देवेंद्र जी का नेतृत्व अहम होगा।”

शपथ ग्रहण में अन्य प्रमुख नेताओं में राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार शामिल थे। समारोह में सभी ने फडणवीस को समर्थन और शुभकामनाएं दीं।देवेंद्र फडणवीस के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूरे राज्य में जश्न का माहौल है। वहीं, इस आयोजन के दौरान महाराष्ट्र के विकास के लिए भाजपा के संकल्प को फिर से दोहराया गया। 

Leave a Comment