गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस-प्रशासन की समन्वय बैठक, शांतिपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद, 3 जुलाई। कांवड़ यात्रा 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस लाइंस स्थित परमजीत हॉल में पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ और जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और दिशा-निर्देश जारी किए।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि यात्रा के दौरान हर वाहन चालक का रात्रि में एल्कोमीटर टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को ड्यूटी पर शालीनता और सकारात्मकता बनाए रखने, बिना रिप्लेसमेंट के ड्यूटी न छोड़ने और हर कांवड़िये की सुरक्षा-सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कांवड़ मार्ग को गड्ढ़ामुक्त, स्वच्छ और रोशन बनाने के निर्देश देते हुए सभी कार्य 11 जुलाई से पूर्व पूर्ण करने को कहा। विद्युत तारों की ऊंचाई, ट्रांसफार्मर की सुरक्षा, जल निकासी, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, सफाई, पीने के पानी, मोबाइल टॉयलेट आदि व्यवस्थाओं पर जोर दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित पीडब्ल्यूडी, जल निगम, स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि तय समयसीमा में सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

Leave a Comment