गाजियाबाद के ‘माता राजेश्वरी आश्रम’ में ‘विश्व ध्यान दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद,(पवन शर्मा)। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 दिसंबर 2024 को घोषित ‘विश्व ध्यान दिवस’ के अवसर पर आध्यात्मिक व सामाजिक मानव उत्थान सेवा समिति ने देशभर में विभिन्न आश्रमों में ध्यान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। समिति के संस्थापक श्री सतपाल जी महाराज जी की आज्ञा से गाजियाबाद के पटेल नगर स्थित ‘माता राजेश्वरी आश्रम’ में विशेष ध्यान साधना कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

आश्रम प्रभारी पूज्या सुनिधि बाईजी के मार्गदर्शन में ध्यान साधना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ध्यान के महत्व और जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए साधना के फायदों पर प्रकाश डाला गया।
आश्रम के वर्तमान प्रधान के पी सिंह जी, एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कल्याण सिंह जी, देशराज जी, धनपाल सिंह जी, मदन गोपाल जी, रामनरेश जी, मदन रोतेला जी, और त्यागी जी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सेवा कर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभी भक्तों और सेवकों ने एकजुटता और उत्साह के साथ सहभागिता की, जिससे आयोजन की शोभा और बढ़ गई।

ध्यान दिवस के इस आयोजन ने न केवल शांति और आध्यात्मिकता का संदेश दिया, बल्कि समाज में ध्यान के महत्व को भी रेखांकित किया।

Leave a Comment