गाज़ियाबाद की बेटियों का प्रदूषण के खिलाफ युद्ध, नमो गंगे के नेतृत्व में जन-अभियान शुरू

Photo of author

By Pawan Sharma

ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से सभी वाक़िफ़ है सरकारी प्रयास फेल होने के बाद अब गैर सरकारी संस्थाओं ने भी इस समस्या को प्रमुखता से लेते हुए एक जन-अभियान चलाया गया है। इसका नेतृत्व नमो गंगे की महिला वोलेंटियर द्वारा किया जा रहा है। नमो गंगे ट्रस्ट की प्रित कौर ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि प्रदूषण से हम सभी परेशान हैं तो समाधान भी हम सभी को मिलकर निकालना होगा इसके लिए हम लोगों ने अपने तरफ़ से प्रयास शुरू किया है और ग़ाज़ियाबाद की सभी महिलाओं को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करते हुए सभी से सहयोग की अपील करती हूँ। जबकि ऋतिका सिंह का कहना है कि सरकार के बस का कुछ नहीं है हम सब को आवाज उठानी होगी तभी समाधान मिलेगा इसके लिए हम सब को सामूहिक प्रयाश करना होगा इसलिए उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और हमें सहयोग भी मिल रहा है। जबकि निष्ठा का कहना है कि बेटियां किसी से भी कम नहीं हैं शिक्षा, खेल , राजनीति सभी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं तो फिर समाज सेवा में हम कैसे पीछे रहें इसलिए हम सब नमो गंगे के इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं और नमो गंगे टीम के प्रति आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने हमे अवसर दिया इस लायक समझा। नमो गंगे के इस अभियान में प्रित कौर, ऋतिका सिंह, निष्ठा, प्रार्थना, अंजलि, तनु के साथ ही हर्शिका सिंह का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Leave a Comment