गाजियाबाद महानगर का सबसे बड़ा ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार का आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान  केंद्र के तत्वावधान में आज ज्योतिष और वास्तु का भव्य सेमिनार आरंभ हुआ। प्रातःकाल कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी विधायक श्री दिनेश गोयल जी ने किया।
सेमिनार में आज ज्योतिष और वास्तु के दो सत्र चले पहले सत्र में ज्योतिष के बारे में वृहद चर्चा हुई । दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्यडॉक्टर एस एच रावत ने बताया कि राजनीतिक क्षेत्र में मालव्य योग किस प्रकार से कार्य करता है और कैसे व्यक्ति को ऊंचाई देता है।

डॉक्टर के पी मुद्गल ने ग्रहों की विशद व्याख्या की। डॉक्टर विनायक पुलह ने ज्योतिष के नवीन सूत्रों के आधार पर व्यक्ति की जीवन की हर समस्याओं का समाधान का उपाय बताएं।
इसके अलावा कितने  विद्वानों ने ज्योतिष के बारे में वृहद् चर्चा की। द्वितीय सत्र में अंतर्राष्ट्रीय वास्तु कंसलटेंट डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने वास्तु शास्त्र में वास्तु पुरुष की संकल्पना का वैज्ञानिक कारण बताया।
उन्होंने कहा कि वास्तु वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित विज्ञान है। घर, व्यवसाय की पृथ्वी की एनर्जी के द्वारा घर में चल रही समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इंजीनियर हिमांशु गर्ग ने वस्तुओं के द्वारा दिशाओं के वास्तु दोष निवारण के उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी में ऊर्जा कम होनेसे  क्रिस्टल आदि पत्थर  दबाने से भी ऊर्जा मिलती है। डॉक्टर कुणाल कौशिक ने समाज में फैल रही अथवा अल्पज्ञ वास्तु कंसल्टेंट्स के द्वारा फैलाई गई अफवाहों का वैज्ञानिक तरीके से खंडन किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजीनियर सतीश चौधरी, के पी गुप्ता, शुभम गुप्ता, निशांत गर्ग, प्रोफेसर एस बी कुलश्रेष्ठ, बी के भारद्वाज, श्रीमती सोनिका जैन, विजय कौशिक आदि अनेक  गणमान्य  व्यक्तियों ने अपने-अपने विचार रखें।
प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 तक सेमिनार स्थल श्रोताओं से खचाखच  भरा रहा।

पंडित डॉक्टर नंद किशोर पुरोहित जी पूर्व केबिनेट मंत्री उत्तराखंड ने ज्योतिष व वास्तु पर विशेष जानकारी दी।
शिव शंकर ज्योतिष वास्तु एवंअनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन के इस प्रथम दिन पूरे भारतवर्ष से 300 से अधिक विद्वान पधारे हैं।
आयोजन समिति के महामंत्री अजय कुमार जैन एवं नियंत्रक डॉ सतीश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में कल मध्याह्न के बाद विद्वानों के द्वारा जनसाधारण का ज्योतिष , वास्तु, हस्तरेखा, टैरो कार्ड आदि से निःशुल्क समाधान किया जाएगा।

Leave a Comment