गाजियाबाद में 12 अक्टूबर से गंगाजल आपूर्ति बंद, 10 लाख लोग होंगे प्रभावित

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। स्थित क्षेत्रों में दीवाली इस बार बिना गंगाजल के मनाई जाएगी, क्योंकि शनिवार रात 12 बजे से हरिद्वार से गंगनहर की सफाई के लिए पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। यह स्थिति दो नवंबर तक बनी रहेगी। इस दौरान गंगाजल प्लांट से नोएडा, इंदिरापुरम और सिद्धार्थ विहार के क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति बंद हो जाएगी, जिससे ट्रांस हिंडन और नोएडा के 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे।

गंगनहर बंद की अवधि
हर साल दशहरे के समय गंगनहर की सफाई होती है, क्योंकि इस दौरान किसानों को पानी की आवश्यकता कम होती है। गंगनहर से प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट में गंगाजल आता है, जिसकी भंडारण क्षमता 150 क्यूसेक पानी की है। गंगनहर के बंद होने के तीन दिन बाद प्लांट में पानी आना बंद हो जाएगा, जिससे दीवाली के बाद ही गंगाजल की आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।
जल आपूर्ति की योजना
गंगनहर बंद रहने के दौरान नगर निगम और जीडीए द्वारा नलकूपों से दिन में एक बार जलापूर्ति की जाएगी। गंगाजल प्लांट से आमतौर पर 100 क्यूसेक पानी सप्लाई किया जाता है, जिसमें 80 क्यूसेक नोएडा, 15 क्यूसेक इंदिरापुरम और 5 क्यूसेक सिद्धार्थ विहार को मिलता है। गंगनहर बंद होने के बाद बोतलबंद पानी पर निर्भरता बढ़ जाएगी, जिससे निजी प्लांट संचालक सक्रिय हो गए हैं।
दीवाली के बाद जल आपूर्ति सामान्य
02 नवंबर की रात 12 बजे गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा, जिसके बाद गंगाजल की आपूर्ति दोबारा शुरू होगी।

Leave a Comment