गाजियाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए लगेगा स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। बिजली चोरी को रोकने और उपभोक्ताओं को बिजली बिल संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए विद्युत निगम ने स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई है। इससे न केवल बिजली की खपत पर निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि चोरी का भी तुरंत पता चल सकेगा।
योजना के तहत, सबसे पहले विद्युत उपकेंद्रों के फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद ट्रांसफार्मरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम होगा। अंततः सरकारी कार्यालयों, आवासों और उपभोक्ताओं के घरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। गाजियाबाद जिले में लगभग 4.25 लाख उपभोक्ता हैं, जिनके लिए 41 विद्युत उपकेंद्र संचालित हैं। इन उपकेंद्रों से 231 फीडरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। फिलहाल, निगम ने उपकेंद्रों के फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है, जो आगे जाकर ट्रांसफार्मरों और अन्य स्थानों पर भी बढ़ाया जाएगा। यह कदम बिजली की खपत पर प्रभावी नियंत्रण लाने और उपभोक्ताओं के बिलों को सटीक और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि बिजली चोरी जैसी समस्याओं से भी निजात मिल सकेगी।

Leave a Comment