गाजियाबाद में ‘मिशन एजुकेशन’ द्वारा जरूरतमंद बच्चों को बांटी निःशुल्क पाठ्य सामग्री

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सम्पूर्ण भारत वर्ष में विगत वर्षों से चल रहे ‘मिशन एजुकेशन’ अभियान के तहत आध्यात्मिक गुरु सुविख्यात समाज सेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा और उनके ज्येष्ठ सुपुत्र श्री विभु जी महाराज के निर्देशन में वर्ष -2015 से मिशन एजुकेशन का शुभारम्भ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है। साथ ही जरूरतमंद बच्चों में निःशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण करना तथा संपन्न परिवारों के बच्चों के अन्दर सहायता करने की भावना को जागृत करना है।

इसी क्रम में माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में जनपद गाजियाबाद की शाखा ‘माता राजेश्वरी आश्रम’ द्वारा गाजियाबाद के चार विभिन्न स्थानों पर जैसे घंटाघर, पटेल नगर, बोँझा और चंद्रपुरी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में 400 बच्चों को आश्रम प्रभारी महात्मा दीपांजलि बाईजी अध्यक्षता में पाठ्य सामग्री जैसे – पेंसिल, रबर, कटर आदि वितरित की गई।

मानव उत्थान सेवा समिति के शाखा प्रधान श्री के पी सिंह जी ने संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान, वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, प्राकृतिक आपदा के समय कैम्प लगाकर विभिन्न प्रकार की सहायतार्थ वस्तुएं वितरण कर निःस्वार्थ सेवाएं प्रदान की जाती है। तथा सभी स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों ने श्रीमती बिमलेश यादव, श्रीमती कमलेश देवी, श्रीमती निधी अग्रवाल, श्रीमती सुशील गर्ग, श्री देवन्द्र जी, श्री आकाश जी ने संस्था के सभी कार्यकर्ताओ का ह्रदय से आभार प्रकट धन्यवाद दिया।


इस पुनीत कार्यक्रम में श्री धनपाल सिंह जी, श्री विमल कुमार जी, श्रीमती ज्योति सिंह जी, तथा यूथविंग से श्वेता शर्मा, शिवेश शर्मा, अंकित शर्मा, अरुण सिंह, सौरव यादव, महेंद्र कुमार, पवन शर्मा, तनिश आदि सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Comment