गाजियाबाद। उपेंद्र गोयल, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के निवेदन पर उद्यमियों की समस्याएं सुनने और निस्तारण के लिए आए प्रदेश सरकार के वरिष्ठ आईएएस माननीय प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एवं प्रमुख सचिव निर्यात प्रोत्साहन आलोक कुमार के द्वारा आज महात्मा गांधी सभागार, जिलाधिकारी कार्यालय में श्रीमती गरिमा सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उद्योग प्रोत्साहन-मेरठ मंडल, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, गाजियाबाद,, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक , श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त जिला उद्यमिता प्रोत्साहन गाजियाबाद एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिले के सभी औद्योगिक संगठनों की समस्याएं ध्यान से सुनीं गईं, लिखित प्रतिवेदन स्वीकार किए गए, अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए गए और उद्यमियों को शासन स्तर से उनकी समस्याओं के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया गया।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के सर्वश्री उपेंद्र गोयल, संजीव सचदेव, मंजीत सिंह, मनोज शर्मा, विश्वेंद्र गोयल, बृजेश अग्रवाल ने सक्रिय सहभागिता करी। बैठक में लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष श्री अमरीश गोयल, आईएएमए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, अमृत स्टील कंपाउंड के सत्यभूषण अग्रवाल, आईआईए के राकेश अनेजा, मनोज अग्रवाल, लोहा विक्रेता मंडल के अतुल जैन, हर्षा कंपाउंड के श्री अजीत सिंह नंदा, आनंद इंडस्ट्रियल एस्टेट के श्री किरण पांचाल, कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया के अरुण शर्मा एवं अनेक अन्य उद्यमी भी उपस्थित थे। सभी ने अपनी समस्याएं माननीय प्रमुख सचिव महोदय के समक्ष विस्तार से रखीं, जिन्हें ध्यान से सुना गया।
अंत में उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ द्वारा अधिकारियों को निवेदन करने पर गाजियाबाद आने के लिए धन्यवाद दिया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।