गाजियाबाद। जनपद की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं प्रदेश में सबसे ज्यादा आरटीई के गरीब अभिभावकों के बच्चो के दाखिले कराने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने के लिए जिले के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि जीपीए की टीम ने सुबह ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच उन्हें शिक्षा सुव्यवस्था शिरोमणि सम्मान से सुसज्जित कर सभी अभिभावकों की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की।
भारत के संविधान में शिक्षा का अधिकार (राइट टू एजुकेशन) के अंतर्गत इस देश के सभी विद्यार्थी समान शिक्षा प्राप्त करें, ऐसा प्रावधान है। इसी के चलते प्रदेश सरकार सभी बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरटीई के प्रावधानों के साथ वंचित एवं निम्न आय वर्ग वाले परिवारों को भी मौका देती है कि वह अपने बच्चों का स्कूलों में दाखिला करा निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकें। परंतु कुछ प्राइवेट स्कूलों को यह नहीं सुहाता की वंचित बच्चे भी उनके स्कूलों में आकर पढ़ें। इसका एक कारण यह है कि उनसे आय नहीं होती और दूसरा यह की जो स्कूल अपने ब्रांड को प्रीमियम बना यह दिखाते हैं कि शहर की नामी हस्तियों के बच्चे ही उनके स्कूल में पढ़ेंगे, वह वंचित बच्चों को दाखिला देकर अपनी ब्रांड इमेज धूमिल नहीं होने देना चाहते, जिसके चलते स्कूल कई तरह के अड़ंगे लगा देते हैं और आरटीई के दाखिले नहीं हो पाते। यह समस्या हर शिक्षा सत्र में होती है और गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन पुरजोर कोशिश करता है कि सरकार द्वारा बनाए गए नियम और प्रणाली के अंतर्गत सभी वंचित एवं दुर्बल आए वर्ग के बच्चे भी इसका लाभ लेकर शिक्षित हों। जिला प्रशाशन के सिरमौर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और उनकी टीम की इस सत्र में होने वाले आरटीई के दाखिलों एवं इसकी पूरी प्रक्रिया पर पैनी नज़र थी। जिसके चलते उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर पूरे विभाग एवं तंत्र को इस के लिए यथा संभव सहायता करने के लिए तत्पर कर रखा था। साथ ही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन भी कंधे से कंधा मिला अभिभावकों को जागरूक भी करती रही और जहां भी परेशानी आई वहां अपने स्तर पर और जब प्रशासन के हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी, तो वहां भी गुहार लगाई जिसका नतीजा था कि इस सत्र में आरटीई के अंतर्गत होने वाले दाखिलों में प्रदेश में गाजियाबाद जिला अव्वल रहा।
इस अवसर पर अभिभावकों की और से जीपीए की टीम ने पूरे प्रशासन का धन्यवाद किया और जिलाधिकारी ने आश्वाशन दिया कि भविष्य में भी वंचित बच्चों को उनका हक दिलाने और शिक्षा सुव्यवस्था के इस नर सेवा नारायण सेवा के रूप में होने वाले सभी सार्थक कार्यों में प्रशाशन मदद करेगी। इस मौके पर अनिल सिंह, राजू सैफी , हरिओम गौतम, विपिन कुमार, बबिता, विकास मावी, राहुल कुमार सहाय, नवीन तंवर, कमल कुमार , नरेश कुमार, पवन शर्मा आदि मौजूद रहें।