जीएमओसी करेगा द्वितीय गाज़ियाबाद मैराथन का आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद मैराथन ओर्गेनाइजि़ग कमेटी के मुख्य संयोजक अश्वनी शर्मा ने बताया कि अगली गाज़ियाबाद मैराथन 30 मार्च 2025 को प्रस्तावित है। पहले 500 प्रतिभागियों के लिए निशुल्क प्रवेश का प्रावधान रखा गया था, जिसके बाद कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं कि आगे भी प्रवेश निःशुल्क किया जाए। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, अब कुल 1000 प्रतिभागियों के लिए निशुल्क प्रवेश प्रदान किया जाएगा, जबकि अधिकतम प्रतिभागियों की संख्या 5000 तक सीमित रहेगी।
गाज़ियाबाद मैराथन ओर्गेनाइजि़ग कमेटी हर साल इस मैराथन का आयोजन एक सामाजिक उद्देश्य के साथ करेगी। इसके अंतर्गत, प्रतिभागियों का नामांकन अधिकांशतः निशुल्क होगा। यदि इस आयोजन से कोई राशि प्राप्त होती है और शेष रहती है, तो उसे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में मेधावी जरूरतमंद छात्रों, विशेष रूप से सक्षम बच्चों, और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त जरूरतमंदों की मदद के लिए दिया जाएगा।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी सहारा बनेगा।

जो कोई भी नामांकन या प्रायोजन के लिए गाज़ियाबाद मैराथन आयोजन समिति से संपर्क करना चाहता है, वह gmocmarathon@gmail.com पर संपर्क कर सकता है।

Leave a Comment