गुरु पर्व के अवसर पर राजनगर एक्सटेंशन में प्रभात फेरी का आयोजन, संगत ने श्रद्धा से किया प्रतिभाग

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम रिसॉर्ट में गुरु पर्व के शुभ अवसर पर विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजनगर एक्सटेंशन के गुरुद्वारा साहिब, गुरु नानक दरबार से आरम्भ हुआ, जिसमें क्षेत्रीय संगत ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। प्रभात फेरी के दौरान संगत ने गुरबानी का पाठ किया और आत्मिक शांति व सद्भाव का अनुभव प्राप्त किया।

श्रद्धालुओं ने ‘वाहे गुरु’ के उद्घोष के साथ गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में अपनाने और उनके आदर्शों का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया। आयोजन की समस्त व्यवस्थाएँ पीसीजी टीम द्वारा की गईं, जिनके समन्वय में फेरी का संचालन भव्य तरीके से संपन्न हुआ।

Leave a Comment