गुरुग्राम में इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की नई एजेंसी ब्रांच का शुभारंभ

Photo of author

By Pawan Sharma


बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रांड एंबेसडर बने क्रिकेट सम्राट सचिन तेंदुलकर

गुरुग्राम। हरियाणा के गुड़गांव के सेक्टर 28 के अंदर इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (बैंक ऑफ़ बड़ौदा) की नई ब्रांच एजेंसी का शुभारंभ हवन पूजा आरती के साथ किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष & चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर सुमित साहनी, इंडिया हैड सोमिल परौनीकर, चैनल हैड विकास कुमार जैन,रीजनल नॉर्थ हेड अमित जैन, सीनियर एरिया हैड मनीषा रंजन, एसोसिएट ब्रांच मैनेजर मानस कुमार सहित इंडिया फर्स्ट के कई संस्थापक सदस्य व टॉप इंडिया के लीडर मौजूद रहे और वहां पहुंचे कई लीडरों को CDO सर्टिफिकेट दिये गए। पहुंचे लोगों ने इस ब्रांच के शुभारंभ होने पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी कहा कि यह ब्रांच जल्द ही नई ऊंचाइयों को छूएगी और अधिक से अधिक ग्राहकों को लाभ के अवसर बताये गए और नये अवसर प्रदान करेगी।

Leave a Comment