हिन्दी रीति से मनाया पुत्र आयुष का 7वां जन्मदिन, किया विशेष आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। सामाजिक शुभ चिंतक अश्वनी शर्मा के पुत्र आयुष का सातवां जन्मदिन गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जन्मदिवस हिन्दी कैलेंडर के अनुसार एवं संगीतमय सुंदरकांड एवं सुंदर भजनों के साथ मनाया गया। विख्यात सुन्दरकाण्ड वाचक पंडित विजय द्विवेदी ने सुन्दर भक्ति भजन गाए जिससे आयुष को आशीर्वाद देने आए सभी परिवार और मित्र गण मंत्रमुग्ध एवं आनंदित हो गए। आरती पश्चात रात्रि भोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था रही।

इस अवसर पर विहिप, ‘अखण्ड भारत मिशन’ एवं कई सामाजिक व्यक्तित्व उपस्थित रह। अश्वनी शर्मा और वंदना शर्मा के साथ आयुष के दादा-दादी अशोक शर्मा व कांति शर्मा के साथ चाचा-चाची, अंकित शर्मा, कृतिका शर्मा ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment