HMPV से निपटने की तैयारी पर सीएम योगी सख्त, स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट

Photo of author

By Pawan Sharma

लखनऊ। ठंड के मौसम में बढ़ती मौसमी बीमारियों और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। 

राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाओं, संसाधनों और चिकित्सकीय सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर वर्ग के लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मौसमी बीमारियों और एचएमपीवी के संभावित प्रकोप से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं। इसके तहत लोगों को साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल और ठंड से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जाए। 

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में प्रतिक्रिया देने के लिए पर्याप्त तैयारियां की जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी रखें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें। 

बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य में मौसमी बीमारियों और एचएमपीवी से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Comment