हमने अपने गुरु जी पुलिस को जिंदा दिए थे और वो हमें जिंदा ही वापस चाहिये-अनिल यादव छोटे नरसिंहानंद

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। पुलिस अधिकारियों के अहंकार और लापरवाही को लेकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के साथियो और शिष्यों का धैर्य अब चुकता जा रहा है। उनकी अवैध नजरबंदी और सुरक्षा में लापरवाही को लेकर अब संत समाज और उनके शिष्यगण बहुत आक्रोशित हैं। शिवशक्ति धाम डासना में हुई एक आपात मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि अब इसके लिये आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और अब युद्ध का क्षेत्र शिवशक्ति धाम डासना नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री आवास होगा। बैठक में छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने कहा कि गत 4 अक्टूबर को ही गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा की बात को मान कर गुरु जी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस गुरु जी को लेकर पहले बम्हेटा की पार्षद श्रीमती प्रमोश यादव के घर गयी और उसके बाद वहाँ से गुरु जी को कहीं और ले गयी। तब से आज तक गुरु जी को पुलिस ने नजरबन्द कर रखा है।अब पता चल रहा है कि गुरु जी को केवल दो पुलिस कर्मियों के साथ किसी अज्ञात स्थान पर रखा हुआ है।ये अवश्य ही कोई षड्यंत्र है जो पुलिस अधिकारियों ने किसी की साँठ गाँठ से रचा है। मैं पुलिस अधिकारियों को बताना चाहता हूँ कि हमने पार्षद प्रमोश यादव के घर से गुरु जी को जिंदा पुलिस को दिया था और हमें अपने गुरु जी जिंदा ही चाहिये।
बैठक में यति रामस्वरूपानंद महाराज ने कहा कि गाज़ियाबाद पुलिस महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को कमलेश तिवारी बनाने की भूल ना करें।अखिलेश यादव के शासनकाल में अमर बलिदानी पंडित कमलेश तिवारी जी को बहुत मजबूत सुरक्षा मिली हुई थी जो योगी जी के शासन में घटा कर केवल एक पुलिस कर्मी कर दिया गया।इसके परिणाम स्वरूप इस्लाम के जिहादियों ने घर मे घुस कर अमर बलिदानी पंडित कमलेश तिवारी जी की निर्मम हत्या कर दी।शायद गाज़ियाबाद पुलिस भी किसी षड्यंत्र के कारण इस प्रयोग को दोहराना चाहती है।अगर पुलिस ने यह तय कर लिया है तो अब गुरु जी का बचना शिवशक्ति धाम डासना के बाहर बहुत मुश्किल है। योगी आदित्यनाथ महाराज को जल्दी से जल्दी गुरु जी को वापस शिवशक्ति धाम डासना भेज देना चाहिये अन्यथा गुरु जी की हत्या की जिम्मेदारी पुलिस के साथ साथ योगी जी की भी होगी।
बैठक में मोहित नागर बजरंगी जी ने कहा कि अब गुरु जी को लेकर आर पार की लड़ाई की जाएगी। अब पंचदशनाम जूना अखाड़े व अन्य अखाड़ो के वरिष्ठ सन्तो से हमारी बात हो चुकी हैं। वहाँ पुलिस के इन षडयंत्रो को लेकर बहुत असन्तोष है। दीपावली के बाद वरिष्ठ सन्तो और पूरे भारतवर्ष में फैले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के साथियो के साथ सभी यति सन्यासी योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री आवास पर प्रचंड महापंचायत करेंगे और उनसे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के साथ हो रहे षडयंत्रो पर जवाब मांगेंगे।

Leave a Comment