गौतम बुद्ध नगर। छपरौला स्थित ईश्वर चंद इंटर कॉलेज में रोबोटिक्स लैब का शुभारंभ किया गया। इसके उद्घाटन के अवसर पर भारत ड्रोन सिस्टम्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कर्नल एन सी गुप्ता उपस्थित रहे। कर्नल साहब के साथ संस्था के इंजिनियर पंकज भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर ओपी अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आभा त्यागी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार के तरफ से मंच का संचालन विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार त्यागी ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कुछ अपने मॉडल तैयार कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अतिथियों को दिखाएं। कार्यक्रम में तरह-तरह के मॉडल प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्य कुशलता का मूल्यांकन कर गुप्ता ने बच्चों के भविष्य बच्चों के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वह भविष्य में इस तरह के आधुनिक प्रयोगशाला में कोडिंग सीख कर आगे बढ़ेंगे। प्रधानाचार्य श्रीमती आभा त्यागी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा अभिभावक भी उपस्थित थे। विद्यालय में स्टाफ की तरफ से कृष्ण वीर वंदना पांडे धर्मेंद्र सिंह मोनिका डागर मौजूद रहे।