गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक दिखाई दिए। इस दौरान महोदय द्वारा सभी कैमरे एवं कमरें चैक किए गये, जिसके उपरान्त उन्होने संबंधित को आदेशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाएं।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, सिंह ईओ, हरिकृष्ण शर्मा एडीईओ, एसीओ विवेक सिंह एवं राजनैतिक पार्टियों में ताहिर हुसैन सपा, सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, दयाराम सैन बसपा, राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस, केएस चौहान सीडीएम सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।