कल्कि महासंघ के सदस्यों ने कांवड़ यात्रा में निभाई सेवा की मिसाल

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद, 22 जुलाई। श्रावण मास में हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इस पवित्र यात्रा के दौरान कल्कि महासंघ के सदस्य लगातार सेवा में जुटे हुए हैं।

कल्कि महासंघ से जुड़े नरेन्द्र राणा ने जानकारी दी कि महासंघ के कार्यकर्ता दिन-रात कांवड़ियों की सहायता में लगे हैं। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को एक अप्रिय घटना के दौरान एक बाइक सवार कांवड़िए का गंगाजल गिर गया। यह घटना उस समय हुई जब महिंद्रा गाड़ी की साइड लगने के कारण हल्का टकराव हो गया और कई कांवड़िए एकत्र हो गए।

स्थिति को बिगड़ने से पहले नरेन्द्र राणा ने खुद मौके पर पहुंचकर सभी को शांत किया और कल्कि महासंघ द्वारा अन्य कांवड़ियों के लिए लाया गया गंगाजल उस प्रभावित कांवड़िए को प्रदान किया, ताकि वह अपनी यात्रा निर्विघ्न जारी रख सके।

इसके अलावा नरेन्द्र राणा ने बताया कि कल्कि महासंघ ने कांवड़ यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया है और नहाने की व्यवस्था भी कराई गई है ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कल्कि महासंघ की यह सेवा भावना और तत्परता यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए न केवल सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि समाज में समर्पण और सौहार्द का संदेश भी दे रही है।

Leave a Comment