
गाज़ियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल्कि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत विक्रम जी के निर्देशानुसार महासंघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर नरेन्द्र राणा ने वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें यह आज़ादी विरासत में मिली है और इसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।
उन्होंने आर्थिक स्वावलंबन पर जोर देते हुए कहा कि भारत को मजबूत बनाने के लिए हमें विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करके स्थानीय उत्पादों का उपयोग बढ़ाना चाहिए। राणा ने कहा, “यदि हम विदेशी प्रोडक्ट की बजाय भारतीय उत्पाद अपनाते हैं, तो अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ का नुकसान उल्टा अमेरिका को ही होगा।”
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि मौजूदा परिस्थितियों में देश के संघर्ष के समय हर नागरिक को राष्ट्रहित में आगे आना चाहिए और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को अपनाना चाहिए।