
मोदीनगर,(आनन्द धारा न्यूज)। कल्कि महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र राणा ने जानकारी दी कि महासंघ के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर, शहीद स्थल गाजियाबाद, आनंद विहार दिल्ली, बिरालसी (मुजफ्फरनगर), भोपा (मुजफ्फरनगर), देवबंद (सहारनपुर) सहित कई स्थानों पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर भंडारे एवं प्रसाद वितरण का सफल आयोजन किया।
मोदीनगर में महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विशेष भूमिका निभाते हुए न केवल कांवड़ियों की सेवा की, बल्कि यात्रा मार्ग को सुगम बनाए रखने में भी पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि यात्रा के दौरान किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। राणा ने बताया कि इस पुण्य कार्य में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को कल्कि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत विक्रम जी द्वारा शीघ्र ही राष्ट्रीय कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर महासंघ के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत विक्रम जी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र राणा, अमित वैष्णव, ओमवीर सिंह, सुमित कुमार, रवि शर्मा, राकेश कुमार गुप्ता, कृष्णपाल त्यागी, संदीप शर्मा, यशपाल कुमार, डॉ.सागर कुमार आदि प्रमुख हैं। इन सभी ने मिलकर कांवड़ियों के लिए सेवा भाव से भंडारे का संचालन किया और समाज में धार्मिक सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया।