कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी, जल्द होगी रिलीज़

Photo of author

By Pawan Sharma

दिल्ली। कंगना रनौत के लिए राहत भरी खबर, आखिरकार उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट दे दिया है। पर साथ ही कुछ सीन्स हटाने के निर्देश भी दिए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है और कहा है कि बताए गए सीन्स को हटाने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकेगी। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 3 कट के साथ कुल 10 बदलाव का सुझाव दिया था। इनमें से मेकर्स 9 बदलाव के लिए मान गए थे। सीबीएफसी ने 8 अगस्त को इन बदलावों की लिस्ट भेजी थी। 18 सितंबर तक बोर्ड को फिल्म पर अंतिम फैसला लेना होगा।
Emergency पहले 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी थी, लेकिन ट्रेलर आने के बाद से ही इस पर विवाद शुरू हो गया था। फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है, और वह इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। ‘इमरजेंसी’ को लेकर कुछ सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी और पंजाब में खूब विरोध हुआ। इसके कारण ‘इमरजेंसी’ का सर्टिफिकेशन रोक दिया गया था। कंगना की फिल्म इमरजेंसी साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।

Leave a Comment