
गाजियाबाद, 22 जुलाई। श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रहे कांवड़ सेवा शिविरों में सामाजिक सेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में बजरंग दल महानगर अध्यक्ष भाई आलोक गर्ग एवं प्रखंड अध्यक्ष भाई निखिल त्यागी (राजनगर एक्सटेंशन) ने भाजपा महानगर गाजियाबाद के नंदग्राम मंडल उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक शर्मा का हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. अभिषेक शर्मा ने शिविर में की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा किया जा रहा यह कार्य न केवल कांवड़ियों के लिए अत्यंत उपयोगी है, बल्कि समाज सेवा का भी उत्तम उदाहरण है। उन्होंने अपने स्वागत के लिए आभार भी व्यक्त किया।
इसी क्रम में धर्म रक्षक कांवड़ सेवा शिविर में भी बजरंग दल के भाई सुभाष बजरंगी द्वारा डॉ. अभिषेक शर्मा का आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ. शर्मा ने वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं की निःस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे सेवा शिविर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

सेवा, समर्पण और संस्कार की भावना से ओतप्रोत इन शिविरों में श्रद्धालु कांवड़ यात्रियों को हर संभव सहायता और सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो कि बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सेवा संकल्प को दर्शाता है।