लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान सीएम योगी ने प्रदेश भर के होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों की गहन जांच और वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं, ताकि आम जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि जूस, दाल और रोटी जैसी खाद्य वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट बेहद वीभत्स और अस्वीकार्य है। ये घटनाएं लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालती हैं और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस और प्रभावी प्रबंध किए जाएं। साथ ही, उन्होंने खान-पान से जुड़े नियमों में आवश्यकता अनुसार संशोधन करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों की सेहत पर खतरा न हो।