लावन्या शर्मा ने जीते दो रजत पदक, स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयनित

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। गणपति इंस्टिट्यूट, साहिबाबाद में आयोजित जिला कराटे एसोसिएशन (जी.के.ए.) जूनियर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024 में होली चाइल्ड स्कूल, नेहरू नगर की छात्रा और हिंडन कराटे अकेडमी की खिलाड़ी, लावन्या शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने काता और कुमिते दोनों श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दो रजत पदक हासिल किए। 

लावन्या, जो मात्र 9 वर्ष की हैं और ब्लैक बेल्ट श्रेणी में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं, ने अपने आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। इस उपलब्धि के साथ उनका चयन आगामी जन स्टेट कराटे चैंपियनशिपके लिए हो गया है।

प्रतियोगिता में गाजियाबाद जिले की सभी कराटे अकैडमियों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख कोच और मार्गदर्शक सिहान सचिन त्यागी की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। विशेष अतिथि के रूप में विजेताओं को सम्मानित किया। 
लावन्या की इस सफलता पर उनके परिवार, स्कूल और कराटे अकेडमी के कोच ने उन्हें बधाई दी है। उनके कोच का कहना है कि लावन्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता है।

यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए न केवल उनके कौशल को परखने का अवसर थी, बल्कि भविष्य में ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा भी।

Leave a Comment