नई दिल्ली। मंगलवार 17 दिसम्बर को लोकसभा में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ (एक राष्ट्र-एक चुनाव) से संबंधित महत्वपूर्ण बिल पेश किया गया। इस दौरान भाजपा के कुछ सांसद सदन में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद पार्टी ने इन सांसदों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए नोटिस जारी करने का फैसला किया है।
भाजपा ने बिल के पेश होने से पहले अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, पार्टी के कई सांसद गैरहाजिर रहे, जिससे पार्टी नेतृत्व ने नाराजगी व्यक्त की है।
बिल के पेश होने के बाद हुई वोटिंग के दौरान इन सांसदों की अनुपस्थिति भाजपा के लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन सांसदों से अनुपस्थिति के कारणों पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, और उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को केंद्र सरकार ने देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के उद्देश्य से पेश किया है। इसे लोकतंत्र को मजबूत करने और चुनावी प्रक्रिया में समय एवं संसाधनों की बचत के लिहाज से ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। विपक्षी दलों ने इस पर विरोध जताते हुए इसे बहस का मुद्दा बताया है।
भाजपा का मानना है कि इस बिल को लेकर पार्टी का मजबूत और एकजुट रवैया दिखाना आवश्यक है। अनुपस्थित सांसदों को दिए गए नोटिस से स्पष्ट है कि पार्टी इस मामले को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।