लखनऊ के नारी बंदी निकेतन में ‘मिशन मेडिसिन’ के तहत निःशुल्क दवाइयाँ वितरण की गई

Photo of author

By Pawan Sharma

लखनऊ। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में मिशन मेडिसिन के तहत लखनऊ स्थित नारी बंदी निकेतन में सुविख्यात श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से लखनऊ शाखा आश्रम श्री हँस भक्ति धाम की प्रभारी महात्मा स्वरूपा बाईजी के करकमलों द्वारा कारागार की डॉक्टर सुश्री ज्योत्सना जी को निःशुल्क एलोपैथिक की कुल लगभग 6,000 टेबलेट, कैप्सूल, सीरप आदि दवाइयाँ भेंट की गई। जिसमें डॉक्टर ने पुष्टि करते हुऐ बताया कि समस्त दवाएँ बहुत ही उपयोगी हैं अत: सभी मरीज निःसंकोच सेवन कर सकते हैं। उपरोक्त सभी दवाएँ श्री वेद प्रकाश जी,डायरेक्टर लाइफ्कोम फार्मासूटिकलस लिमिटेड रुड़की एवं संस्था के सदस्य श्री भरत मालवीय जी के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। इस विषय मे कारागार के जेलर द्वारा दवाई प्राप्ति की रिसीविंग भी दी गई है।
संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि अब तक अपनी मिशन मेडिसिन के माध्यम से लखनऊ शाखा मे एक माह के अंदर लगभग ‘19000 एलोपैथिक की दवाएं जैसे टैबलेट, कैप्सूल व सीरप’ आदि विभिन्न अस्पतालों में निःशुल्क दी जा चुकी हैं।

यह कार्यक्रम जेल अधीछक महोदय, श्री अनिल कुमार गौतम जी के दिशा निर्देशन में एवं डिप्टी जेलर श्री आर• पी• प्रजापति, सुश्री सुकन्या जी, पुष्पा देवी जी, लखनऊ आश्रम की प्रभारी पूज्य महात्मा स्वरुपा बाई जी एवं महात्मा सोन बाई जी अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।

Leave a Comment