महाकाल के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब राजनगर एक्सटेंशन स्थित शिव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई शिवरात्रि

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद,(आनन्द धारा न्यूज़)। राजनगर एक्सटेंशन स्थित आशियाना पाम के शिव मंदिर में शिवरात्रि का पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। भक्तों की आस्था और भक्ति देखते ही बन रही थी। इस पावन अवसर पर आशियाना पाम कोर्ट और गुलमोहर निवासियों द्वारा खीर का प्रसाद वितरण किया गया। कांवड़ियों ने हरिद्वार से लाए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर समिति द्वारा भजन और कीर्तन का भी भव्य आयोजन किया गया। रात्रि में भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार किया गया। पहले भगवान को भस्म अर्पित की गई, फिर गंगाजल, दूध, दही, शहद से विधिवत अभिषेक कर दोबारा गंगाजल स्नान कराया गया। इसके बाद भगवान को भांग अर्पित कर उज्जैन के महाकाल की तरह भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान को विशेष वस्त्र पहनाए गए। इस विशिष्ट श्रृंगार का सौभाग्य अश्विनी दवे को प्राप्त हुआ।
श्रृंगार के उपरांत भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने सहभागिता की। भगवान को भोग अर्पित किया गया और फिर प्रसाद वितरण किया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं भगवान महाकाल उज्जैन से चलकर इस मंदिर में विराजमान हो गए हों। इस पावन अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: निखिल त्यागी (वीएचपी प्रखंड अध्यक्ष),
अमित चौधरी (संपर्क प्रमुख, राजनगर एक्सटेंशन),
बीबी अरोड़ा (मंदिर संरक्षक), सतीश सिंह, संजय आनंद, संदीप त्यागी, राजदेव उज्ज्वल, अरविंद खिरवाल, नीरज जोशी (गायक), विवेक भारद्वाज, अश्विनी दवे, सिद्धार्थ सिंह, कपिल सैगल, प्रदीप शर्मा, रोहित त्यागी, कपिल कुशिक, ओम्बीर यादव, पंकज वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment