महाकुंभ में संजीव गुप्ता को अश्वनी शर्मा व सीमा गोयल ने संगम जल भेंट कर दिया धर्म और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Photo of author

By Pawan Sharma

गाज़ियाबाद। अखंड भारत मिशन ने महाकुंभ 2025 के अवसर पर धर्म और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया। मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा और राष्ट्रीय व्यापार मंडल की महिला मंडल चेयरपर्सन एवं महिला टीम अध्यक्ष सीमा गोयल ने भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष एवं समरकूल के एमडी संजीव गुप्ता को बायोडिग्रेडेबल बोतलों में संगम जल भेंट किया।

यह केवल एक उपहार नहीं, बल्कि धर्म, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का संदेश है। महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में पर्यावरण-अनुकूल समाधानों को अपनाना प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है।

अखंड भारत मिशन का यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि समाज को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान भी करता है। जब संगम का पवित्र जल बायोडिग्रेडेबल बोतलों में भेंट किया गया, तो यह नवाचार और स्थायी समाधान की ओर बढ़ते कदम का प्रतीक बन गया।

इस पहल के माध्यम से अखंड भारत मिशन ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुँचाना है कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए।

ज्ञात हो कि अखंड भारत मिशन ने “वाटिका” योजना के तहत महाकुंभ प्रयागराज में एक करोड़ कम्पोस्टेबल वाटर पाउच वितरित किए, जिससे प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को और अधिक मजबूती मिली।

Leave a Comment