मुरादनगर(मनीष गोयल)। महाराजा अग्रसेन युवा मोर्चा के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में श्री राम बारात में महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई।
मोर्चा के वृंदुल मित्तल ने बताया कि द्वितीय बार श्री राम बारात में महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई है। जगह जगह श्री राम एवम् तीनो भाईयो का तिलक कर पूजा अर्चना की गई तथा महाराज अग्रसैन की झांकी पर पुष्प वर्षा की गई।
वंश मित्तल, प्रखर गोयल, आर्यन गोयल, हार्दिक गर्ग, यश गर्ग, वंश सिंघल आदि ने शोभायात्रा में सहयोग किया।