महिला सशक्तिकरण, मास को-ऑपरेशन एनजीओ ने आयोजित किया आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद। शहीद विजय सिंह पथिक सरस्वती विद्या मंदिर, भोपुरा में मास को-ऑपरेशन एनजीओ द्वारा आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 70 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में प्रशिक्षित ट्रेनरों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। 

छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार शिविर के समापन पर छात्राओं में आत्मरक्षा को लेकर बढ़ा हुआ आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “आज के युग में महिलाओं को अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाना होगा। मास को-ऑपरेशन एनजीओ की यह पहल काबिले तारीफ है। मैं अन्य स्कूलों से भी अपील करती हूं कि वे इस मुहिम से जुड़ें।” 

सब इंस्पेक्टर सोनू बलियान ने शिविर की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “इस तरह की ट्रेनिंग से न केवल छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे समाज की अन्य महिलाओं की भी सुरक्षा के लिए प्रेरित होती हैं।” सब इंस्पेक्टर खुशी बलियान ने भी शिविर के दौरान छात्राओं में आत्मरक्षा के प्रति झिझक को कम होते देखा और कहा, “यह प्रशिक्षण महिलाओं को निडर और सतर्क बनाने में मददगार है।” 

एनजीओ की प्रतिबद्धता- 
मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा कि उनकी संस्था महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिविर में योगदान देने वाले सभी ट्रेनरों और स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारी कोशिश है कि हर महिला तक यह प्रशिक्षण पहुंचे, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।” 

विशेष अतिथियों की उपस्थिति-
शिविर के समापन अवसर पर चौकी इंचार्ज विजय कुमार, पिंक बूथ पुलिस के मनजीत सिंह, पार्षद ओमपाल सिंह भाटी, बाबू सिंह आर्य, श्रीनिवास गौतम, धर्मेंद्र गौतम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सशक्त समाज की ओर एक कदम– 
इस शिविर ने न केवल छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। विद्यालय और पुलिस विभाग ने इस पहल के लिए मास को-ऑपरेशन एनजीओ का आभार व्यक्त किया और इसे अन्य स्कूलों में भी लागू करने की अपील की। 

Leave a Comment