महाशिवरात्रि पर ‘नशा छोड़ो अभियान’ के तहत जनजागरण रैली व सत्संग समारोह का आयोजन

Photo of author

By Pawan Sharma

गाजियाबाद, 26 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में माता राजेश्वरी आश्रम , पटेल नगर में नशा छोड़ो अभियान के तहत भव्य जनजागरण रैली व सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से किया गया। जिसमें आश्रम प्रभारी महात्मा सुनिधि बाई जी एवं ललिता बाई जी के दिशा-निर्देशन में श्रद्धालुजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रणविजय सिंह जी का समिति के कार्यकर्ताओं ने पटका पहनाकर स्वागत किया , तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरण रैली को रवाना किया। रैली पटेल नगर के माता राजेश्वरी आश्रम से शुरू होकर शिब्बन पुरा, उदल नगर, न्यू आर्य नगर, पटेल नगर से होते हुऐ आश्रम पहुंच कर समापन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने भाग लिया और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। रैली के दौरान “जन-जन का एक ही नारा… नशा मुक्त हो देश हमारा”..जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।

सत्संग समारोह में प्रवचन के दौरान महात्मा ललिता बाई जी व महात्मा सुनिधि बाई जी ने अपने उदबोधन में कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि समाज के पतन का भी कारण भी बनता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और आध्यात्मिकता की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

इस पुनीत कार्यक्रम में शाखा प्रधान के. पी. सिंह, कल्याण सिंह, देशराज , विनोद मित्तल, अवधेश मित्तल, मदन गोपाल, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप, पवन गोविल, हरनंद त्यागी के अलावा मानव सेवादल के पदाधिकारी एवम स्वयं सेवको में जगदीश कुमार, रामकुमार यादव, सुनील कुमार, रामदास, अनिल कुमार, धनपाल सिंह, मूलचंन्द, रामचरण, चंद्रशेखर गुप्ता, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती सुनीता, श्रीमती बिर्जेश, श्रीमती संगीता पाल, श्रीमती सीता पाल, श्रीमती लक्ष्मी तथा यूथविंग से शिवेश शर्मा, अंकित शर्मा, सविता यादव, गोविन्द पाल, बंटी, मयंक कुमार, पवन शर्मा आदि ने भरपूर सहयोग किया।

कार्यक्रम के अंत में समिति के सदस्यों और गणमान्य अतिथियों ने नशामुक्त समाज के संकल्प को दोहराया और सभी से इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की।

Leave a Comment