गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा)। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (पंंजि.) द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित इन्दू शिशु विद्या सदन में 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने सभी आगन्तुकों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का आरंभ हवन द्वारा किया गया। हवन के पश्चात सभी ने दीप प्रज्वलित कर और फुलझड़ियां जलाकर एक- दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व शिक्षक और शिक्षिकाओं को दीपावली की शुभकामना के साथ-साथ उपहार भी भेंट किए गए। स्कूल के बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ स्कूल समिति के अध्यक्ष लखमी चन्द गोयल और उनकी पत्नी चंद्रकांता गोयल ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ-साथ बच्चों और शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी उपहार प्रदान किये। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एम.एल.त्रिपाठी और स्कूल समिति के संरक्षक डॉ. राजकुमार आर्य ने भी सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान किये। ट्रस्ट के अध्यक्ष मेघ राज अरोड़ा ने सभी बच्चों को टॉफी और बीस-बीस रूपये प्रदान किये।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्याम बाबू , मुन्नीलाल बरनवाल, सतीश चंद्र गुप्ता, मंत्री आमोद कपूर , सह मंत्री संजीव बरनवाल, मिडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा, स्कूल समिति की मंत्री सुधा रानी, विशिष्ट सदस्य बालकृष्ण कुकरेजा, प्रीति कुकरेजा, शलभ गुप्ता, ,स्कूल की प्रधानाचार्य और ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा ,स्कूल समिति के सदस्य ममता रानी, स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं राजेश सिंह, कोऑर्डिनेटर एस.के. उपाध्याय, उप-प्रधानाचार्या मंजू मल्होत्रा, हेमलता, गीता रानी, रिया सेठी, योग शिक्षिका और स्कूल समीति की उप-प्रबन्धक अर्चना शर्मा उपस्थित रहे।