नई दिल्ली, पवन शर्मा। क्रिसमस डे (बड़ा दिन) के शुभ अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा मदनगीर, नई दिल्ली द्वारा एवं सुविख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से एक सराहनीय कदम उठाते हुए सफदरजंग अस्पताल के पास स्थित शांति अवेदना सदन में कैंसर मरीजों के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यक्रम महात्मा श्री अंकिता बाईजी के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें मरीजों को खाद्य सामग्री, फल, सब्जियां, और अन्य उपयोगी उपहार प्रदान किए गए। समिति के इस सेवा कार्य ने मानवता और दया का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा वर्ग का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। युवाओं ने पूरे समर्पण और उत्साह के साथ मरीजों के बीच उपहार वितरित किए और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के आयोजकों ने इस पहल को समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए प्रेरित करते हैं। शांति अवेदना सदन के प्रशासन ने मानव उत्थान सेवा समिति के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों की उम्मीद जताई।