माता राजेश्वरी जयंती पर मुरादनगर के वृद्ध आश्रम में सेकणों वृद्धजनों को फल वितरण किये

Photo of author

By Pawan Sharma

मुरादनगर,6 अप्रैल, (पवन शर्मा)। माता राजेश्वरी देवी जी की जयंती के शुभ अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा शाखा सतलोक आश्रम मुरादनगर के तत्वावधान में कल्याण समाज आवासीय वृद्ध आश्रम में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम में रह रहे 100 वृद्धजनों को फल वितरित किए गए। यह सेवा पूजनीय पुष्पाञ्जलि बाई जी, श्री नीमा बाई जी एवं श्री प्रेम बाई जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम का सफल संचालन आश्रम की अधीक्षक श्रीमती इंद्रेश कुलश्रेष्ठ जी द्वारा किया गया। आयोजन में श्री देवेन्द्र शर्मा (शाखा अधिकारी), श्री सतीश कुमार (शाखा प्रमुख) तथा श्री कालू राम भगत जी (कोषाध्यक्ष) ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
इस पुण्य अवसर पर गीता सैनी जी सहित युवा सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिससे कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा और सेवा भावना का संचार हुआ।

मानव सेवा की इस प्रेरणादायक पहल को वृद्धजनों ने हर्ष और आशीर्वाद के साथ सराहा।

Leave a Comment